September 1, 2021
कभी नाम से ही कांपते थे अपराधी, आज अपनी जान बचाने के लिए भाग रही ये Female Cop; कहीं से नहीं मिली मदद

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की अशरफ गनी सरकार में टॉप पुलिस ऑफिसर रहीं 34 वर्षीय गुलअफरोज ऐबतेकर (Gulafroz Ebtekar) अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने को मजबूर हैं. तालिबान (Taliban) उन्हें पागलों की तरह ढूंढ रहा है. ऐबतेकर ने अफगानिस्तान से निकलने के लिए अमेरिका (America) सहित कई देशों की एम्बेसी से गुहार लगाई थी,