बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं रेलवे के ALP( असिस्टेंट लोकोपैलेट) पद हेतु रेलवे के तरफ से हो रही गैर बराबरी कर रही और आउटसोर्सिंग के विरोध में ज्ञापन व प्रदर्शन किया गया है।रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 से लेकर RRB बिलासपुर एवं GM कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।