July 25, 2022
असिस्टेंट लोको पायलेट पद की उपेक्षा से त्रस्त बेरोजगारों ने आउटसोर्सिंग के विरोध में ज्ञापन सौंपकर किया प्रदर्शन

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं रेलवे के ALP( असिस्टेंट लोकोपैलेट) पद हेतु रेलवे के तरफ से हो रही गैर बराबरी कर रही और आउटसोर्सिंग के विरोध में ज्ञापन व प्रदर्शन किया गया है।रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 से लेकर RRB बिलासपुर एवं GM कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।