May 12, 2024

असिस्टेंट लोको पायलेट पद की उपेक्षा से त्रस्त बेरोजगारों ने आउटसोर्सिंग के विरोध में ज्ञापन सौंपकर किया प्रदर्शन

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं रेलवे के ALP( असिस्टेंट लोकोपैलेट) पद हेतु रेलवे के तरफ से हो रही गैर बराबरी कर रही और आउटसोर्सिंग के विरोध में ज्ञापन व प्रदर्शन किया गया है।रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 से लेकर RRB बिलासपुर एवं GM कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। विरोध में केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय हाय हाय के नारे भी लगाए गए। रेलवे भर्ती 2018 में पुनः भर्ती की प्रक्रिया को अपनाते हुए, केंद्र में  बैठी मोदी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, गोरखपुर मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों को One RRB One कैंडिडेट नियम का स्वयं से उल्लघन करते हुए, आउटसोर्सिंग करने में लगी है ये बहुत आपत्तिजनक है।आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने राज्य और केंद्र सरकारों को गूंगा बहरा बताते हुए  कटाक्ष करते हुए कहा कि जहाँ कांग्रेस सरकार ढाई ढाई साल की राजनीति एवं कुर्सी बचाने में व्यस्त है, तो वहीं भाजपा दल के लोग सरकार कैसे गिराया जाए, इस में व्यस्त है।दोनो को ही छत्तीसगढ़ के नौजवानो के साथ हो रहे खिलवाड़ में कोई दिलचस्पी नही है। अभ्यर्थी ईश्वर ने बताया कि सन 2018 से हम इसलिए चुप हो गए क्योंकि बिलासपुर जोन के RRB कटऑफ 67.8 परसेंट  था, लेकिन अन्य राज्य के कटऑफ अलग अलग, जैसे ओडिशा का 63 कटऑफ था, ऐसे में जब वर्तमान में पुनः भर्ती की जा रही है, तो प्राथमिकता हमे मिलनी थी, लेकिन हमें न मिलकर ओडिशा, उत्तर प्रदेश (सबसे ज्यादा यही से भर्ती ली जा रही है) मध्य प्रदेश, अजमेर आदि जगह से ली जा रही है, यह तो सीधा सीधा खुद के बनाये नियम का उल्लंघन कर रही है RRB और केंद्र सरकार।आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह में कहा कि छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी को मौका ना देकर,बगल के किसी दूसरे राज्य को मौका देना, ये समझ से परे है, इन अभ्यर्थियों को मजबूर किया जा रहा है अग्निपथ के माफ़िक आंदोलन करने और सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए।मौके पर मौजूद रहे आम आदमी पार्टी प्रदेश के संगठन मंत्री भानु चंद्रा में कहा कि यदि समय रहते मांगो को नही माना गया,तो आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी की अगुआई में,एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, हम छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ हमेशा खड़े है।आम आदमी पार्टी व अभ्यर्थियों के तरफ से रेल मंत्री ,भारत सरकार को द्वारा अरविंद मेश्राम, RRB अध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया एवं लंबी चर्चा के बाद समस्त आंदोलनरत अभ्यर्थियों के साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने GM, SECR, बिलासपुर को भी ज्ञापन सौंपा गया है।समस्त अभ्यर्थियों के  साथ आम आदमी पार्टी के भागवत साहू, बबलू बीरेन्द्र राय, संतोष बंजारे, शंकर कश्यप, रामनाथ जितपुरे,राजदीप शर्मा,आज़म मिर्जा, खगेश,ईश्वर चन्द्राकर, हेमंत, पाल सिंह सहित लगभग 60 – 70 लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 126.79 लाख से चकाचक होंगी राजकिशोर नगर की 8 सड़कें, महापौर यादव और सभापति नजीरुद्दीन ने किया भूमिपूजन
Next post शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!