बेंगलुरु.  अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स  ने भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिका के केप कैनवेरल  से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो (ISRO) की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी। एनएसआईएल ने बताया कि फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 4,700 किलोग्राम वजनी ‘जीसैट-एन2 हाई-थ्रूपुट  उपग्रह