May 17, 2024
24 मई से प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में एक साथ होगी प्रदर्शित “मोर छंइहा भुईया 2”

एक नयी धमाकेदार फिल्म बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सतीश जैन ने मोर छंइहा भुईया, झन भुलावा मां बाप ल, मया, हंस झन पगली फंस जाबे और ले शुरू होंगे मया के कहानी जैसी सुपरहिट फिल्मों की अपार सफलता से ये साबित कर दिया हैं, कि प्रादेशिक फिल्में बनाने में उनका कोई जोड़ नहीं