December 20, 2021
BSNL का साल भर वाला धांसू Plan! 425 दिन तक रोज मिलेगा 3GB डेटा, तुरंत कराएं रिचार्ज; 11 दिन में हो जाएगा बंद

नई दिल्ली. BSNL अपने एक लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान के साथ 425 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी फिलहाल यूजर्स को 365 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी नहीं दे रही है. 2399 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पहले 365 दिनों की वैधता देता था लेकिन टेलीकॉम ने इसे 60 दिनों