April 28, 2024

BSNL का साल भर वाला धांसू Plan! 425 दिन तक रोज मिलेगा 3GB डेटा, तुरंत कराएं रिचार्ज; 11 दिन में हो जाएगा बंद

नई दिल्ली. BSNL अपने एक लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान के साथ 425 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी फिलहाल यूजर्स को 365 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी नहीं दे रही है. 2399 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पहले 365 दिनों की वैधता देता था लेकिन टेलीकॉम ने इसे 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया. हालांकि यह एक प्रमोशनल प्लान है और 31 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध होगा. इंडियाटुडे की खबर के मुताबिक, यह ऑफर 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगा. 2399 रुपये का प्लान अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है, जिसकी गति 3GB प्रति दिन के बाद घटकर 80 Kbps हो जाती है. यह किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी देता है और 425 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स के साथ-साथ इरोज नाउ कंटेंट तक पहुंच प्रदान करेगा.

BSNL का 1499 रुपये वाला प्लान

लॉन्ग टर्म  वैलिडिटी के मामले में BSNL का यह प्लान वाकई शानदार है. उनके पास 1499 रुपये वाला भी सालाना प्लान है, जो 365 दिन तक 24GB डेटा, मुफ्त वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन देता है.

BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान

अगले प्लान की कीमत 1999 रुपये है और 100GB अतिरिक्त डेटा के साथ 500GB नियमित डेटा प्रदान करती है जिसके बाद गति 80 Kbps तक कम हो जाती है. यह बिना किसी FUP लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर सही मायने में अनलिमिटेड वॉयस कॉल देता है. यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ मुफ्त पीआरबीटी के साथ असीमित गीत परिवर्तन विकल्प और 365 दिनों के लिए लोकधुन कंटेंट तक पहुंच प्रदान करता है. यह 365 दिनों के लिए इरोस नाउ मनोरंजन सेवा का भी उपयोग करता है.

BSNL का 1498 रुपये वाला डेटा प्लान

बीएसएनएल के पास 1498 रुपये का प्रीपेड एनुअल डेटा वाउचर है. डेटा वाउचर प्रति दिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड स्पीड प्रदान करता है जिसके बाद गति 40 केबीपीएस तक कम हो जाती है. यह प्लान खास तौर पर वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत में कब आएगी तीसरी लहर? एक्सपर्ट्स ने बता दिया टाइम, Omicron के ये हैं 3 बड़े लक्षण
Next post Philips ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 6 हजार से कम कीमत वाला धाकड़ Smartphone, फीचर्स ऐसे दीवाना बना दें
error: Content is protected !!