May 12, 2024

Oppo ने लॉन्च किया गर्दा उड़ा देने वाला धुआंधार Smartphone, बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे दिल को खुश कर देने वाले फीचर्स

नई दिल्ली. ओप्पो (Oppo) ने चीन में अपने लोकप्रिए A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. A55 5G के सफल होने के बाद OPPO A56 5G पेश किया गया. फोन पिछली डिजाउन जैसा ही है, लेकिन इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं. A56 5G में ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन के साथ ऑल-मेटल बिल्ड है. फोन के पीछे एक रेक्टेंगुलर मॉड्यूल है, जहां कैमरा पैनल है. A55 5G के मुकाबले OPPO A56 5G का कैमरा मॉड्यूल अलग है, क्योंकि इसमें डुअल कैमरा सेटअप है. आइए जानते हैं OPPO A56 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Oppo A56 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A56 5G में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है जबकि बोर्ड पर 128GB स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

Oppo A56 5G का कैमरा
A56 5G में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ है. डिवाइस एंड्रॉइड 11-आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और समान रूप से NFC सपोर्ट और पावर बटन के साथ इंटिग्रेटेड एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. फोन में 5000mAH की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. चीन में Oppo A56 5G की कीमत 1,599 युआन (18,756 रुपये) है. डिवाइस काले, बैंगनी और नीले रंग में आता है. स्मार्टफोन अन्य बाजार में कब तक आएगा. कंपनी ने अब तक नहीं बताया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वजन घटाने से लेकर पाचन को मजबूत बनाने में कारगर है ये नमक, जानिए जबरदस्त फायदे
Next post JioPhone Next में होंगे होश उड़ा देने वाले फीचर्स, दिवाली पर ऐसे पाएं सिर्फ 500 रुपये में, जियो बोला- जिंदगी बदल देंगे
error: Content is protected !!