May 4, 2024

Google उठाने वाला है दिलचस्प कदम, TikTok और Instagram को अपने में किया शामिल, फीचर जानकर फैन्स बोले- मजा आ गया


नई दिल्ली. Google हमारे हर सवाल का जवाब है. हम में से ऐसा कोई भी नहीं होगा जो इस सर्च इंजन को न जनता हो या न इस्तेमाल करता हो. आप जो चाहें गूगल पर सर्च कर सकते हैं और आपको उससे जुड़ी जानकारी, न्यूज आर्टिकल्स, तस्वीरें और यूट्यूब आदि के वीडियोज, एक तरह से हर तरह की सूचनाएं सामने मिल जाएंगी. खबरों की मानें तो गूगल अपने सर्च फीचर को और दिलचस्प बनाने की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे..

इंस्टाग्राम और टिकटॉक अब दिखेंगे गूगल पर 

‘द इनफार्मेशन’ के मुताबिक गूगल अब यह कोशिश कर रहा है कि वह अपने सर्च में इंस्टाग्राम और टिकटॉक के वीडियोज को भी जगह दे सके. अपनी इस कोशिश को पूरा करने के लिए गूगल टिकटॉक की कंपनी ByteDance और इंस्टाग्राम की पेरेन्ट कंपनी फेसबुक से बात कर रहा है.

गूगल का इस पर क्या कहना है 

गूगल के एक प्रवक्ता ने कंपनी के इस प्लान की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा है कि यह बात सच है और गूगल इंस्टाग्राम और टिकटॉक के वीडियोज को अपनी साइट पर लाने की कोशिश कर रहा है. प्रवक्ता का कहना है कि इस कोशिश से वो इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मदद कर रहे हैं और उन्हें प्रमोट कर रहे हैं ताकी गूगल पर कंटेन्ट दिखाकर उनको फायदा हो सके.

गूगल क्यों उठा रहा है यह कदम 

कंपनियों के बीच होने वाली बातों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि इस डील की फिलहाल क्या स्थिति है. इस तरह के फैसलों से उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फायदा होता है जिनका कंटेन्ट गूगल पर दिखाया जाता है क्योंकि इससे वे पैसे कमाते हैं.

लेकिन ‘द इनफार्मेशन’ के हिसाब से हाल ही में गूगल को कई कंपनियों के उनसे आगे निकल जाने का डर है और इस तरह का कदम उठाकर, प्रचलित प्लेटफॉर्म्स की वीडियोज को अपने एप पर दिखाकर गूगल अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

आपको बता दें कि अगर यह फीचर लागू हो जाता है तो आपके कुछ भी सर्च करने पर यूट्यूब के साथ-साथ उस विषय से जुड़े टिकटॉक और इंस्टाग्राम वीडियोज भी सर्च रिजल्ट्स में सामने आएंगे. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि यह डील कन्फर्म होगी या नहीं, अगर होगी तो कब होगी और यह फीचर कब तक जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चाय में रोजाना मिलाएं सिर्फ 1 चीज, शरीर का फैट जलने लगेगा
Next post Xiaomi लॉन्च करने जा रहा अब तक का सबसे बेहतरीन Smartphone, डिजाइन देख कहेंगे- काला टीका लगा दो, नजर लग जाएगी
error: Content is protected !!