April 19, 2021
Egypt में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी यात्रियों से भरी ट्रेन, करीब 100 लोग घायल

काहिरा. मिस्र (Egypt) की राजधानी कहिरा (Cairo) से उत्तर में रविवार को एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, हाल के वर्षों में मिस्र में कई रेल हादसे हुए हैं. मनसउरा से काहिरा जा रही थी ट्रेन प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय