November 2, 2021
पर्यावरण का मुद्दा क्या इतना उबाऊ है? समिट में सोते नजर आए बाइडेन

ग्लासगो. जलवायु परिवर्तन (Global Warming) का मुद्दा कितना गंभीर है ये सब जानते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर होने वालीं बैठकों में कुछ खास निकलकर नहीं आता. अंतररास्ट्रीय स्तर पर होने वाले सम्मेलन भी अक्सर रस्मअदायगी तक सीमित होकर रह जाते हैं. इसकी एक वजह है वर्ल्ड लीडर्स का इसमें खास दिलचस्पी न लेना. COP26