May 2, 2024

पर्यावरण का मुद्दा क्या इतना उबाऊ है? समिट में सोते नजर आए बाइडेन

ग्लासगो. जलवायु परिवर्तन (Global Warming) का मुद्दा कितना गंभीर है ये सब जानते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर होने वालीं बैठकों में कुछ खास निकलकर नहीं आता. अंतररास्ट्रीय स्तर पर होने वाले सम्मेलन भी अक्सर रस्मअदायगी तक सीमित होकर रह जाते हैं. इसकी एक वजह है वर्ल्ड लीडर्स का इसमें खास दिलचस्पी न लेना. COP26 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को देखकर भी कुछ ऐसा ही लगा. जब जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर व्याख्यान चल रहा था, बाइडेन झपकी ले रहे थे.

Biden को अहसास ही नहीं हुआ

रिपोर्ट के अनुसार, COP26 शिखर सम्मेलन में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) झपकी लेते कैमरे में कैद हो गए हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर चल रहे भाषण के दौरान राष्ट्रपति कुछ देर के लिए झपकी ले लेते हैं. उन्हें खुद भी शायद इसका अहसास नहीं होता.

सहयोगी ने President को जगाया

दक्षिण अफ्रीकी मानवाधिकार कार्यकर्ता एडी नडोपू विशेष रूप से विकलांग लोगों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर भाषण दे रहे थे, उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ पल के लिए सो गए. जैसे ही उनके एक सहयोगी की नजर इस पर गई, वो तुरंत दौड़कर वहां पहुंचा और जो बाइडेन को जगाया. इसके बाद बाइडेन ऐसे तालियां बजाने लगे, जैसे उन्होंने पूरा भाषण सुना है. यूएस प्रेसिडेंट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘तबाही की ओर बढ़ रही दुनिया’

बाइडेन ने भले ही दूसरों की बातों को सही से न सुना हो, लेकिन जब अपनी बारी आई तो उन्होंने काफी बड़ी-बड़ी बातें कहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया तबाही की ओर बढ़ रही है, दुनिया में एक समान स्वच्छ ऊर्जा भविष्य का निर्माण करने की क्षमता है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान इस बात पर जोर दिया कि विश्व इतिहास के एक मोड़ पर खड़ा है. हमारे पास खुद में निवेश करने और एक समान स्वच्छ ऊर्जा भविष्य का निर्माण करने की क्षमता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए किराये पर लिया हेलीकॉप्टर, आसमान में जाकर मिला ये जवाब
Next post इस शख्स का दावा, प्राइवेट पार्ट के चलते उसे एयरपोर्ट पर रोक दिया गया, ये थी वजह
error: Content is protected !!