February 14, 2022
इतनी हॉट हूं कि लोग फेक समझ लेते हैं, डेटिंग ऐप्स ने बैन किए अकाउंट

लंदन. कुछ हसीनाओं को अपनी खूबसूरती पर ज्यादा ही गुमान होता है. ब्रिटेन में रहने वाली मॉडल (British Model) अलॉ हफ (Alaw Haff) के साथ भी ऐसा ही है. अलॉ का दावा है कि तीन डेटिंग ऐप्स पर उनके अकाउंट को केवल इसलिए बैन किया गया, क्योंकि वे बेहद हॉट हैं. मॉडल का कहना है