May 2, 2024

इतनी हॉट हूं कि लोग फेक समझ लेते हैं, डेटिंग ऐप्स ने बैन किए अकाउंट

लंदन. कुछ हसीनाओं को अपनी खूबसूरती पर ज्यादा ही गुमान होता है. ब्रिटेन में रहने वाली मॉडल (British Model) अलॉ हफ (Alaw Haff) के साथ भी ऐसा ही है. अलॉ का दावा है कि तीन डेटिंग ऐप्स पर उनके अकाउंट को केवल इसलिए बैन किया गया, क्योंकि वे बेहद हॉट हैं. मॉडल का कहना है कि वो इतनी हॉट हैं कि लोगों को यकीन नहीं होता कि वो रियल हैं. अकाउंट बैन किए जाने पर उन्होंने Dating Apps की आलोचना की है.

कई बार किया जा चुका बैन

रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली 24 वर्षीय अलॉ हफ (Alaw Haff) ने कहा, ‘मेरी हॉटनेस के चलते डेटिंग ऐप्स को लगता है कि मेरे प्रोफाइल फेक हैं, इसलिए मेरे अकाउंट को बैन कर दिया जाता है. Tinder, Bumble और Hinge Apps पर बने मेरे अकाउंट को संबंधित कंपनियां कई बार प्रतिबंधित कर चुकी हैं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल
Next post जिस जगह पर कभी गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज, उसी जगह पहुंचकर हुई मौत
error: Content is protected !!