November 5, 2021
रोशनी में नहाया पूरा देश, हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की जगमगाहट

खुशी और परिवार की सुख-समृद्धि का प्रतीक दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शाम होते ही पूरा देश दीयों की रोशनी में नहा गया है. हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की रोशनी दिख रही है. गृहस्थ व्यक्ति शाम को करें पूजा आचार्य सचिन शिरोमणि के मुताबिक