December 11, 2023
स्मिता ठाकरे द्वारा आयोजित भागवत कथा में राज्यपाल रमेश बैस, सुखविंदर सिंह, शेखर सुमन सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

मुम्बई /अनिल बेदाग. स्मिता ठाकरे द्वारा मुम्बई के मुक्ति कल्चरल हब में अयोजित भागवत कथा में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सुखविंदर सिंह, शेखर सुमन, प्रीति झंगियानी, रागिनी खन्ना, कामिनी खन्ना, सुरेश और पद्मा वाडेकर सहित कई हस्तियां भी आईं। इस्कॉन के सूरदास जी भी आये। सात दिनों तक चली भागवत कथा को मां तुलसी