May 31, 2022
इस देश में उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई दर, जानें क्या है वजह

ईंधन और खाद्य पदार्थो की आसमान छूती कीमतों के कारण जर्मनी में महंगाई दर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. जर्मनी में मई में मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) 49 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले जर्मनी में तेल संकट के दौरान साल 1973-74 में महंगाई का इतना ऊंचा स्तर देखा गया था.