March 15, 2024
संयुक्त रीजन गुलमोहर एवं जैस्मिन के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर श्रीवास्तव को तीसरी बार लायन ऑफ द ईयर चुना गया

बिलासपुर। संयुक्त रीजन गुलमोहर एवं जैस्मिन के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त रीजन कॉन्फ्रेंस ‘उत्सव कुटुंब का’ में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल परिवार को रीजन गुलमोहर के रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह सलूजा ने 24 अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया। यह गत कई वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।