January 19, 2022
इंसान तो छोड़िए, इस शहर के चूहे हो गए कोरोना पॉजिटिव, सभी को मारने का हुआ ऐलान

विक्टोरिया. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच हांगकांग (Hong Kong) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां कम से कम 2000 हैम्स्टर (चूहे जैसा जीव) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हांगकांग प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि सभी संक्रमित चूहों को मारा जाएगा. प्रशासन ने बताया कि पालतू जीवों के एक स्टोर