May 2, 2024

इंसान तो छोड़िए, इस शहर के चूहे हो गए कोरोना पॉजिटिव, सभी को मारने का हुआ ऐलान

विक्टोरिया. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच हांगकांग (Hong Kong) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां कम से कम 2000 हैम्स्टर (चूहे जैसा जीव) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हांगकांग प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि सभी संक्रमित चूहों को मारा जाएगा. प्रशासन ने बताया कि पालतू जीवों के एक स्टोर में कई हैम्स्टर (Hamsters) कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल, स्टोर में एक कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी काम कर रहा था, जिसकी वजह से चूहे भी संक्रमित हो गए.

खतरा नहीं, फिर भी मारे जाएंगे

अधिकारियों ने बताया कि इस जीव के आयात और निर्यात पर भी रोक लगाई जाएगी. पालतू जीवों के स्टोर के कर्मचारी के सोमवार को जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जीवों से मानव में कोरोना फैलने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रभावित स्टोर से 7 जनवरी के बाद खरीदे गए सभी हैम्स्टर को अनिवार्य रूप से मारा जाएगा.

प्रशासन ने लोगों से की ये अपील 

प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिसने भी संबंधित स्टोर से हैम्स्टर खरीदे हैं, उन्हें अधिकारियों को सौंप दें. इसके अलावा, सभी स्टोरों को हैम्स्टर की खरीद-बिक्री बंद करने का आदेश दिया गया है. पालतू जानवरों के स्टोर से 22 दिसंबर के बाद से हैम्स्टर खरीदने वालों को भी अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करवानी पड़ेगी और इन लोगों से रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहने की अपील की गई है.

नियमों के उल्लंघन पर सख्ती

हांगकांग में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. कुछ वक्त पहले पुलिस ने विमान चालक दल के दो पूर्व सदस्यों को कोविड-19 संबंधी नियमों की अवहेलना के आरोप में गिरफ्तार किया था. वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते दोनों आइसोलेशन में रहने के बजाय कथित तौर पर घर से बाहर निकले थे. सरकार की ओर से सोमवार देर रात जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि दोनों 24 और 25 दिसंबर को अमेरिका से आए थे. चिकित्सकीस निगरानी में रहते हुए, उन्होंने अनावश्यक गतिविधियों को अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेज आवाज की वजह से यूनिवर्सिटी ने छीनी लेक्चरर की नौकरी, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
Next post फेमस एक्‍ट्रेस हो गईं थी लापता, बोरे में मिली बॉडी
error: Content is protected !!