बिलासपुर, संस्कृतिक मंडल के तत्वावधान में अल्पायु में सिंध के सपूत श्रीअमर शहीद हेमू कालानी की 82 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजेंद्र बाल उद्यान के पास स्थित हेमू कालानी प्रतिमा स्थल चौक पर पुष्पांजलि दी गई। युवा शहीद को स्मरण करते हुए मोहन मदवानी, खुशाल वाधवानी ने जीवन परिचय देकर
बिलासपुर. आज संस्कृतिक मंडल के तत्वावधान में अल्पायु में सिंध के सपूत श्रीअमर शहीद हेमू कालानी की 82 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजेंद्र बाल उद्यान के पास स्थित हेमू कालानी प्रतिमा स्थल चौक पर पुष्पांजलि दी गई। युवा शहीद को स्मरण करते हुए श्री मोहन मदवानी, खुशाल वाधवानी ने जीवन
बिलासपुर. हेमू कॉलोनी सच्चे देशभक्त थे। हम सबके मन में अपने राष्ट्र के प्रति हेमुकालानी की तरह देश भक्ति जागृत करने की आवश्यकता है। इससे ही हम देश की एकता को बनाए रखेंगे।उक्त बातें मेयर श्री रामशरण यादव ने पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित हेमू कालानी चौक स्थित हेमू कॉलोनी शहीदी दिवस कार्यक्रम में कही।