June 5, 2023
            होटल मैनेजमेंट और आतिथ्य सत्कार विभाग में हुआ निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
 
                                                    
                    बिलासपुर।  अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर  अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन एवं आतिथ्य सत्कार विभाग में निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया । निबंध लेखन का विषय इस बार के अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के थीम  “इकोसिस्टम रेस्टोरेशन ” पर आधारित था। इस                
                        
                            

