April 25, 2024

होटल मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटैलिटी विभाग के विद्यार्थियों ने किया रायपुर मेफेयर में इंडस्ट्रियल विजिट

बिलासपुर. होटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की 30 विद्यार्थियों ने रायपुर के विख्यात थे अफेयर लेक रिजॉर्ट में इंडस्ट्रीयल विजिट किया । इस इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान होटल मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटैलिटी विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री हामिद अब्दुल्ला एवं विभाग के अन्य सह प्राध्यापक श्री जोजी जोस , सुश्री दिव्यानी सोनी, श्री आयुष चंद्र दुबे एवं सुश्री जसमीत कौर वालिया भी उपस्थित थे। इंडस्ट्रियल विजिट में मेफेयर लेक रिजॉर्ट रायपुर के एचआरए ट्रेनिंग ऑफिसर श्री मुकेश गुलेरिया ने सभी विद्यार्थियों  होटल इंडस्ट्री के समस्त विभाग तथा उसकी ऑपरेशंस के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यार्थियों ने इस इंडस्ट्रियल विजिट में होटल के कार्य प्रणाली एवं प्रबंधन का नजदीकी रूप से  परिज्ञान प्राप्त किया ।
होटल की इस इंडस्ट्रियल विजिट मे विद्यार्थियों  को आतिथ्य उद्योग के संचालन को बारीकी से देखने और समझने का अवसर मिला। इस यात्रा से हमारे विद्यार्थियों को भोजन और पेय प्रबंधन, फ्रंट ऑफिस प्रबंधन और हाउसकीपिंग सहित होटल उद्योग के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिली। इस दौरान विद्यार्थियों ने उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत कियाऔर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया, जो उनके भविष्य के करियर में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हत्या का फरार आरोपी स्थाई वारंटी चांपा जिला जांजगीर से गिरफ्तार
Next post अवैध कबाड पर हिर्री पुलिस की कार्यवाही
error: Content is protected !!