October 31, 2021
LOC के पास गश्त के दौरान हुआ विस्फोट, लेफ्टिनेंट समेत दो जवान शहीद

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में शनिवार को LoC से सटी सैन्य चौकी के पास गश्त के दौरान बम विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए. LoC पर गश्त कर रहे थे सैनिक अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा