May 7, 2024

LOC के पास गश्त के दौरान हुआ विस्फोट, लेफ्टिनेंट समेत दो जवान शहीद

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में शनिवार को LoC से सटी सैन्य चौकी के पास गश्त के दौरान बम विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए.

LoC पर गश्त कर रहे थे सैनिक
अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में धमाका उस समय हुआ, जब सैनिकों (Indian Army) की एक टुकड़ी LoC पर गश्त कर रही थी. इस दौरान सैनिकों का पैर वहां बारूदी विस्फोटक पर पड़ गया. जिसकी चपेट में आने से एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

लेफ्टिनेंट समेत दो सैनिक हुए शहीद
दोनों घायलों को तुरंत पास के सैन्य (Indian Army) अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह धमाका हुआ. वहां पर सेना ने बारूदी सुरंगें बिछाई हुई हैं ताकि सीमा पार से घुसपैठ रोकी जा सके.

सेना कर रही मामले की जांच
उन्होंने बताया कि विस्फोट बारूदी सुरंग पर पैर पड़ने से ही हुआ, इस बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता. घटना में आतंकवादियों की ओर से आईईडी लगाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता. सेना (Indian Army) के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘परमबीर कैसे पहुंचे बेल्जियम, किसने की मदद’, संजय निरुपम ने उठाया सवाल
Next post बेडरूम से आ रही थी सांप के फुफकारने की आवाज, सच सामने आया तो शर्म से हो गई पानी-पानी
error: Content is protected !!