July 21, 2021
देवशयनी एकादशी : भारतीय संस्कृति के सभी पर्व हमें त्याग, तप, साधना, संयम, स्वाध्याय, सत्य, अहिंसा, आर्जव , ब्रह्मचर्य, शौच, अपरिग्रह का संदेश देते है – योग गुरु

भोपाल. आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड़ भोपाल के संचालक योग गुरु महेश अग्रवाल ने बताया कि मान्यताओं के मुताबिक देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार माह यानी देव उठनी एकादशी तक के लिए योग निद्रा में जाएंगे। इसे शयन करना भी कहा जाता है। इन दौरान भक्ति, भजन, प्रवचन आदि अनुष्ठान