August 17, 2021
Kabul में फंसे भारतीय की दास्तां : ‘Hotel में छिपकर गुजारी रात, सुबह Airport पर टूटी उम्मीद, अब पता नहीं क्या होगा’

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर तालिबानी (Taliban) कब्जे के बाद भारत सहित कई देशों के नागरिक वहां से निकलने के लिए बेताब हैं, लेकिन उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights) फिलहाल बंद हैं. ऐसे में ये लोग किसी तरह छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं. काबुल