June 19, 2021
Short Dress को लेकर Flight में Model की बेइज्जती, Airlines स्टाफ ने कहा- ‘सफर करना है तो तन ढकना होगा’

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक मॉडल (Model) को उसके छोटे कपड़ों की वजह से फ्लाइट में बेइज्जत किया गया. मॉडल से कहा गया कि यदि सफर करना है तो अपना तन ढंकना होगा. इसके बाद मॉडल को मजबूरन क्रू मेंबर की जैकेट पहननी पड़ी. मॉडल इसाबेल एलेनोर (Isabelle Eleanore) ने बताया कि फ्लाइट में प्रवेश करते