November 28, 2023
हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से तालाब में डूबाये मृतक की लाश

बिलासपुर. प्रार्थी चतरू बिंझवार पिता छेदी बिंझवार उम्र 56 साल नि0 चितावर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि प्रार्थी अपनी जमीन का बटवारा अपने पुत्र पुत्री को बटवारा देने के लिये तहसील तखतपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जो बटवारा प्रकरण न्यायालय में लंबित है। संतोष