August 2, 2020
ईरान का दावा, अमेरिका के ‘आतंकवादी समूह’ के प्रमुख को किया गिरफ्तार!

तेहरान. ईरान (Iran) ने कहा है कि शनिवार को उसने अमेरिका के एक ‘आतंकवादी समूह’ के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी 2008 में दक्षिणी शहर शिराज में हुए घातक बम विस्फोट समेत अन्य घातक हमलों का आरोपी था. राज्य के टेलीविजन ने खुफिया मंत्रालय (Intelligence Ministry) के एक बयान का हवाला देते हुए