अवैध कारोबारियों पर पुलिस का प्रहार जारी बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराध पर नकेल कसने का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है l इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के दिशा निर्देश वह नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के
बिलासपुर. थाना हिर्री में मुखबीर के जरिये सूचना मिला की बिलासपुर की ओर से 02 वाहनो में भरकर लोहे का विभिन्न सामान कबाड के रुप में परिवहन हो रहा है जिसे चोरी का होने का संदेह है। उक्त सुचना पर थाना प्रभारी हिर्री हरविन्दर सिंह के निर्देशन पर हिर्री पुलिस द्वारा टीम बनाकर पेंड्रीडीह चौक में
बिलासपुर। पुलिस चौकी बेलगहना के केंदा पुलिस सहायता केंद्र में कबाड़ से भरी गाड़ी जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गौरेला पेंड्रा तरफ से आ रही माजदा गाड़ी नंबर CG 10 AS 5726 को केंदा के पुलिस सहायता केंद्र के पास पकड़ा गया। जब उस गाड़ी की जांच की गई