सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक आसान-सा घरेलू नुस्खा शेयर किया है, जिसके मुताब‍िक, दही और किशमिश का कॉम्ब‍िनेशन आंतों में जरूरी बैक्टीरिया के पनपने के ल‍िए बेहतर माहौल तैयार करता है। तो जान‍िए किशमिश के साथ दही खाने के हेल्थ बेनेफिट्स और इसे बनाने की व‍िध‍ि। सेहतमंद