आपने अदरक का उपयोग किया होगा। लेकिन क्या आप ‘Mango Ginger’ के बारे में जानते हैं। आइए जानते हैं कैसे है यह साधारण अदरक से खास और फायदेमंद। मैंगो जिंजर या आम अदरक इसका नाम आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। यह जिंजीबेरेसी परिवार से आता है और इसका वैज्ञानिक नाम करकुमा आमदा है।