ओटावा. कनाडा में एक शख्स की 35 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई, जिसके बाद उसने अपनी पार्टनर को छोड़ दिया. इसके बाद डेनिस रॉबर्टसन (Denise Robertson) नाम की इस महिला ने अपने एक्स पार्टनर मैरिस थिबॉल्ट (Maurice Thibeault) के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. महिला ने डेनिस से लॉटरी का आधा हिस्सा मांगा है.