May 2, 2024

कपल ने साथ खाईं जीने-मरने की कसम लेकिन लॉटरी लगने के बाद हकीकत आई सामने

ओटावा. कनाडा में एक शख्स की 35 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई, जिसके बाद उसने अपनी पार्टनर को छोड़ दिया. इसके बाद डेनिस रॉबर्टसन (Denise Robertson) नाम की इस महिला ने अपने एक्स पार्टनर मैरिस थिबॉल्ट (Maurice Thibeault) के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. महिला ने डेनिस से लॉटरी का आधा हिस्सा मांगा है. उसका कहना है कि इस जैकपॉट पर उसका आधा अधिकार है. इसके साथ ही महिला ने अपने एक्स से कानूनी तौर पर अलग होने के लिए लड़ाई शुरू कर दी है क्योंकि महिला का दावा है कि मैरिस ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.

पार्टनर ने मांगा आधा हिस्सा

इस महिला ने कानूनी तौर पर अपने एक्स पार्टनर से अलग होने का निर्णय लिया है. महिला ने बताया कि मौरिस ओंटारिया के चैथेम में रहते थे. इस दौरान दोनों ने मिलकर निर्णय लिया था कि वह हर हफ्ते निकलने वाली कनाडा की लोटो लॉटरी को एक साथ खरीदेंगे और अगर जब भी कोई इनाम निकलेगा तो वह उसे आधा-आधा बांट लेंगे. इसके साथ ही वह इन पैसों से एक बड़ा घर खरीदेंगे और प्यार से एक साथ रहेंगे, लेकिन लॉटरी लगने के बाद हुआ एकदम इसके उल्टा.

2017 से साथ रह रहा था कपल

मैरिस ने लॉटरी निकलते ही डेनिस को उसका हिस्सा देने से इनकार कर दिया, लेकिन कनाडाई कानून की मानें तो वो दोनों ऐसे रिश्ते में थे, जिसमें दोनों का विवाह के समान अधिकर थे. बता दें कि डेनिस की एक बेटी भी है और वह दोनों ही 2017 से मैरिस के साथ रह रहे थे.

दोनों के बीच हुआ था समझौता

उधर, डेनिस के वकील ने भी कहा कि दोनों के बीच यही समझौता हुआ था कि अगर इनमे से किसी को भी लॉटरी लगती है तो वह अपन पार्टनर को आधा हिस्सा देगा. उन्होंने बताया कि ये दोनों अपने रिश्ते के शुरुआत से ही लॉटरी खरीदते हुए आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के पैसों से ही लॉटरी खरीदी जाती थी. उन्होंने कहा कि आज अब उनकी लॉटरी लग लग गई थी तो अपने पार्टनर को हिस्सा देने से इनकार कर रह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मारे गए 6 नक्सली
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!