May 13, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति के फोटो हैण्डबुक के लिए उनके निवास क्षेत्र की जानकारी देने की अपील :  बिलासपुर जिले में निवासरत भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति के निवास क्षेत्र के संबंध में जानकारी आमजन अथवा उक्त जनजाति के व्यक्ति संचालनालय, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अटल नगर, नवा रायपुर सेक्टर-24, पिन नं 492001 में पत्राचार कर सूचना दे सकते है अथवा कार्यालय के दूरभाष नं. 0771-2960530 तथा कार्यालय के अनुसंधान अधिकारी विजय सिंह कंवर मो.नं.-78791-14863 एवं अनुसंधान सहायक, डाॅ. गुलाब राम पटेल मो.नं-90984-14464 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है।  उल्लेखनीय है कि आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातियों की विशिष्ट जीवनशैली, संस्कृति, नृत्य-संगीत, पोशाक एवं लोक-परंपराओं पर आधारित फोटो हैण्डबुक प्रकाशित की जा रही है। जनजातियों के छायांकित अभिलेखीकरण श्रृंखला के अंतर्गत 36 जनजाति एवं जनजाति समूहों का फोटो हैण्डबुक प्रकाशित किया जा चुका है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में निवासरत भील, भिलाला, बरेला, पटेलिया, कोलम, कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार कर प्रतिवेदन राज्य एवं केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

राज्य मानसिक चिकित्सालय के जीवन दीप समिति की बैठक 30 दिसम्बर को : राज्य मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी के जीवनदीप समिति की बैठक संभागायुक्त की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे चिकित्सालय में आयोजित की गई है।

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सरकंडा बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी विपिन गर्ग, प्रतीक गोयल, रागिनी गोयल एवं थाना कोटा में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी राशिद खान की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं.  94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

कलेक्टोरेट में नया वाहन क्रय हेतु निविदा 1 जनवरी तक आमंत्रित :  कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में एक नया वाहन क्रय किया जाएगा। जिसके लिए न्यूनतम दरों के निर्धारण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2022 दोपहर 3 बजे तक है। प्राप्त निविदाओं को 13 जनवरी 2022 को शाम 4.30 बजे खोला जाएगा। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी www.bilaspur.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 29 दिसम्बर तक आमंत्रित  : कार्यालय विकास आयुक्त भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार योजना वर्ष 2019 के लिए छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड एच-2/117 पानी टंकी के पास, नर्मदा नगर बिलासपुर में हस्तशिल्प प्रविष्टियां 29 दिसम्बर 2021 तक जमा की जा सकती है। निर्धारित फार्म कार्यालय छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बिलासपुर से निःशुल्क उपलब्ध है।  निर्धारित दिवस तक आवेदन फार्म एवं उत्कृष्ट कलाकृतियां कार्यालय में जमा किये जा सकते है। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। चयनित शिल्पी को 1 लाख रूपए नगद, स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं श्रीफल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिले के हस्तशिल्प के शिल्पकारों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुरस्कार योजना के लिए अपनी प्रवृष्टियां निर्धारित अवधि के अंदर जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कपल ने साथ खाईं जीने-मरने की कसम लेकिन लॉटरी लगने के बाद हकीकत आई सामने
Next post कालीचरण जैसे लोग आरएसएस की जहरीली विचारधारा पोषित : कांग्रेस
error: Content is protected !!