August 27, 2024
वर्षाे बाद मिले पेपर मिल के अधिकारियों का आंख-भरी और चेहरे खिल उठे

बिलासपुर. ग्राम ढेका स्थित पेपर मिल के पूर्व अधिकारियों ने परिवार सहित मिलन समारोह आयोजित कर इक्कठे हुए 1984 से 2011 तक के पूर्व अधिकारियों करीब 25 परिवार उपस्थित हुए। पुरानी यादे आपस में ताजा की गई, वर्तमान में कौन कहा कार्यरत है एक दूसरे से जानकारी साझा की गई, कार्यक्रम के दौरान रिटायर हो