February 9, 2021
Myanmar Coup: सेना ने Suu Kyi से बात करने की US की अपील ठुकराई, सत्ता पर कब्जा छोड़ने से किया इनकार

वॉशिंगटन. म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट करने वाली सेना (Army) अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे भी नहीं झुक रही है. संयुक्त राष्ट्र से लेकर अमेरिका (America) तक सभी सेना से गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने और लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को सत्ता सौंपने की अपील कर चुके हैं, लेकिन सेना अपने रुख पर कायम है.