नेपीता. म्यांमार (Myanmar) सैन्‍य तख्‍तापलट के बाद अब सबकी नजरें जनरल मिन आंग लाइंग (Min Aung Hlaing) पर टिक गई हैं. सोमवार की सैन्य कार्रवाई के बाद मिंट स्वे को राष्ट्रपति नामित किया गया और इसके तुरंत बाद उन्होंने देश के शीर्ष सैन्य कमांडर सीनियर जनरल मिन आंग लाइंग को सत्ता की कमान सौंप दी.