December 23, 2020
अमेरिका में भारतीय Corona Vaccine की गूंज, भारत बायोटेक ने Ocugen से किया करार

नई दिल्ली. भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) अब अमेरिका के लिए भी कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार करेगी. इसके लिए भारत बायोटेक ने अमेरिका की फार्मा कंपनी Ocugen के साथ करार किया है. फेज 1 और 2 के परीक्षणों से बहुत खुश : Ocugen Ocugen के सह-संस्थापक और चेयरमैन डॉक्टर