कुआलालंपुर. मलेशिया की सरकार ने सभी सिविल सेवकों को निर्देश जारी किया है कि वे देश के प्रधानमंत्री के नाम की कानूनी वर्तनी का उपयोग करें. सरकार ने अदालत के एक आदेश के बाद यह निर्देश जारी किया है. महियाद्दीन यासीन है असली नाम प्रधानमंत्री ने एक आदेश पर अपने प्रचलित नाम से हस्ताक्षर किए थे