January 26, 2021
Apple ने जारी की चेतावनी: Pacemaker से 6 इंच दूर रखें iPhone, वरना हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली. मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उसके स्मार्टफोन पेसमेकर (Pacemaker) सहित अन्य मेडिकल डिवाइस (Medical Devices) में हस्तक्षेप कर सकते हैं. ऐप्पल के सपोर्ट पेज पर प्रकाशित एक नोटिस में, कंपनी ने पहले जारी दिशा-निर्देशों में विस्तार करते हुए कहा है कि iPhone में मैग्नेट और