November 22, 2021
हाथ ही नहीं पैर की रेखाएं भी बनाती हैं मुकद्दर, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली. जिस तरह हाथ की रेखाओं से भविष्य और पर्सनालिटी के बारे में पता चलता है, उसी तरह पैर और माथे की रेखाएं भी कई राज खोलती हैं. समुद्र शास्त्र में माथे और पैर की रेखाओं, शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट, तिल, निशानों आदि के जरिए व्यक्ति के बारे में जानने के तरीके बताए