December 19, 2019
मैं सऊदी अरब या ईरान में नहीं रहती जो अपनी बात न कह सकूं : पायल रोहतगी

नई दिल्ली. अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohtagi)ने बुधवार को जयपुर पहुंचने के बाद कहा कि जिस तरह से मुझे गिरफ्तार किया गया है, उससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता राजस्थान में चुनौती लगती है. पायल मंगलवार को बूंदी जेल से रिहा हुईं। उन्होंने कहा कि सेशन कोर्ट के बयान में कहा गया कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सीमित है.’ मेरी