June 10, 2022
पुतिन ने की अपनी इस सम्राट से तुलना, कहा- हमारा है यूक्रेन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी तुलना 17वीं सदी के रूसी सम्राट पीटर द ग्रेट से की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) सोवियत संघ (Soviet Union) का हिस्सा रहा है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे वापल लें और इसे मजबूत करें. राष्ट्रपति पुतिन ने ज़ार के 350वें जन्मदिन को समर्पित मॉस्को (moscow) में एक प्रदर्शनी