February 12, 2025
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 14 फरवरी को खुलेगी

मुंबई /अनिल बेदाग : क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स लिमिटेड (“क्यूपीईईएल” या “कंपनी”) शुक्रवार 14 फरवरी, 2025 को इक्विटी शेयरों के अपने आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के संबंध में अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। एंकर निवेशक बोली/प्रस्ताव अवधि गुरुवार, 13 फरवरी, 2025 को खुलेगी और बंद होगी। बोली/प्रस्ताव अवधि मंगलवार, 18 फरवरी, 2025 को बंद होगी। आरंभिक सार्वजनिक पेशकश