April 22, 2020
पालघर में साधुओं को श्रद्धांजिल देने के लिए बीजेपी सांसद ने मंडवाए अपने बाल

नई दिल्ली. पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या (Palghar Mob Lynching Case) से आहत होकर बुधवार को बीजपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने अपने बाल मुंडवा लिए. उन्होंने कहा कि हिंदू रीति के अनुसार पितातुल्य संतों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने अपने बाल मुंडावाए हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘पालघर में पितातुल्य संत