October 10, 2020
रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, उमड़ा लोगों का हुजूम

पटना. बिहार के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान (RamVilas Paswan) का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हाजीपुर के पास दीघा स्थित जनार्दन घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पासवान के पुत्र एवं सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुखाग्नि दी. मिट गया राजनीतिक दलों का भेद लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के