Tag: saikal

सायकल योजना से बालिकाओं को मिला प्रोत्साहन,स्कूल जाना हुआ आसान-सुशांत शुक्ला

बिलासपुर. विधायक सुशांत शुक्ला ने बालिकाओं को दिया सरस्वती योजना का उपहार बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कन्या सरस्वती योजनान्तर्गत स्कूलों में छात्राओं को सायकल वितरित किया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत बेलतरा विधानसभा के हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सायकल दिया गया शासकीय हाई स्कूल लिगियाडीह , मोपका,बिरकोंना, कोनी,

शासकीय हाईस्कूल महमंद में छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

लड़की शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होती हैं – अभय नारायण राय   बिलासपुर.  शासकीय हाईस्कूल महमंद में कक्षा 9वीं की पात्र छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल का वितरण किया गया। सायकल का वितरण मुख्य अतिथि अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, जनपद सदस्य नारद रजक, सरपंच
error: Content is protected !!