May 9, 2024

शासकीय हाईस्कूल महमंद में छात्राओं को सायकल वितरण किया गया

लड़की शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होती हैं – अभय नारायण राय

 

बिलासपुर.  शासकीय हाईस्कूल महमंद में कक्षा 9वीं की पात्र छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल का वितरण किया गया। सायकल का वितरण मुख्य अतिथि अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, जनपद सदस्य नारद रजक, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद के हाथों सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रसंघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया गया। शाला नायक कु. स्टेना बंजारे, उप नायक अनुराग ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभय नारायण राय ने महमंद हाईस्कूल उन्नयन होकर हायर सेकेंडरी बनने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया। अभय नारायण राय ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा बहुत आवश्यक है, बालक शिक्षित होता है तो एक व्यक्ति शिक्षित होता हैं और बालिका शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होती हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच अशोक साहू सूरज साय, दीनू पाल, दिनेश्वर, भाऊ पाठक, शाला के प्राचार्य शिव चौहान, व्याख्याता पागे, श्रीमती पांडेय, सोनी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राचार्य चौहान ने दिया और संचालन  शांति सोनी मैडम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चाकू लहराते आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post सड़कों पर गौवंश, गौठान में दिखेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार के मॉडल – धरमलाल कौशिक
error: Content is protected !!